Rishi Kapoor: हे आहेत ऋषी कपूर यांचे सुपरहिट डायलॉग, पाहा फोटो
By ऑनलाइन लोकमत | Updated: April 30, 2020 15:41 IST2020-04-30T15:41:18+5:302020-04-30T15:41:18+5:30
ज्येष्ठ अभिनेते ऋषी कपूर यांचे आज निधन झाले. पाहा, त्यांचे काही गाजलेले संवाद...

हर इश्क का एक वक्त होता है, वो हमारा वक्त नही था, पर इसका ये मतलब नही कि वो इश्क नही था
तू साथ होकर भी साथ नही होती, अब तो राहत में भी राहत नही होती
हम सैकड़ों जन्म लेते है. कभी पति-पत्नी बनकर, कभी प्रेमी बनकर, तो कभी अनजाने बनकर. लेकिन मिलते जरूर है आखिर में। नही मिलेंगे तो कहानी खत्म कैसे होगी. इसे प्यार कहते है...
सभी इंसान एक जैसे ही तो होते है...
दुनिया के सितम याद, ना अपनी ही वफा याद,अब कुछ भी नहीं मुझको मोहब्बत के सिवाय याद
शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर गालिब.या वो जगह दिखा दे जहॉं खुदा ना हो
जिंदा लाने की जरूरत नही। मुर्दे भी चलेगें।
नवाजिष, करम, सुक्रिया, मेहरबानी। मुझे बख्स दिया आपने जिन्दगानी।
आपके दिमाग में खूनी बवासीर है